#ब्राइडगोल्स के साथ इस ब्राइड ने दिए #बॉडीबिल्डिंग गोल्स!

 

Popup Icon

Enjoying exploring?

Sign up for more

शादी के दिन ब्राइड्स क्या करती हैं? दुगनी शक्ति से स्माइल करती हैं, ९३४७०९२३७ फ़ोटो के लिए पोज़ करती हैं और करवाती हैं, अपने लहंगे/साड़ी/गाउन में हुस्न परी, जाने-जहां दिखती हैं। है ना? यह ब्राइड ने किया कुछ अलग और बन गई इंटरनेट पर एक धमाकेदार सेंसेशन।

 

बाली उम्र के बच्चे बॉडीबिल्डिंग के वीडियो देखकर सपने देखते हैं कि एक दिन ऐसी बॉडी बनाएंगे। फिर क्या होता है? यही बच्चे फ़ूड डिलीवरी ऐप्स के मायाजाल में फंस जाते हैं। एक तरफ से आती है मोमोज़ की पुकार, तो दूसरी तरफ से पिज़्ज़ा लगाता है एक ज़ोरदार चीईईज़... हम मतलब, चीख! बॉडीबिल्डिंग का सपना पूरा होने से पहले ही चूर-चूर हो जाता है।

 

सोशल मीडिया पर चित्रा दीदी का एक वीडियो वायरल हुआ था। वहीं से आई है बेमिसाल ख़बर। वीडियो में चित्रा दीदी ने पहनी है रेशमी, लहराती हुई कांचीवरम साड़ी और चमचमाती गोल्ड ज्वेलरी। यह हो गया #ब्राइडगोल्स का ‘सुंदरता’ वाला पार्ट। अब आएगा #ब्राइडगोल्स के ‘स्ट्रेंथ’ वाले पार्ट में एक ट्विस्ट!

 

सोशल मीडिया पर चित्रा दीदी का एक वीडियो वायरल हुआ था। वहीं से आई है बेमिसाल ख़बर। वीडियो में चित्रा दीदी ने पहनी है रेशमी, लहराती हुई कांचीवरम साड़ी और चमचमाती गोल्ड ज्वेलरी। यह हो गया #ब्राइडगोल्स का ‘सुंदरता’ वाला पार्ट। अब आएगा #ब्राइडगोल्स के ‘स्ट्रेंथ’ वाले पार्ट में एक ट्विस्ट!

 

उसी वीडियो में चित्रा दीदी गर्व से अपने मसल्स शो-ऑफ करती हैं! बाइसेप्स और ट्राइसेप्स ऐसे कि अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो जाए। आर्म्स पर कट्स तो इतने बढ़िया हैं कि छोटी बच्चियों की आने वाली जनरेशन चित्रा दीदी की फ़ोटो जिम में लगाएगी इंस्पिरेशन के लिए!

 

क्या यह बन जाएगा वेडिंग सीज़न का नया ट्रेंड? वैसे, देखा जाए तो इस वेडिंग में सिक्योरिटी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। चित्रा दीदी और उनके डोले-शोले हैं ना!

 

एक तरफ इस वीडियो को “नारी शक्ति ज़िंदाबाद!” जैसे कमेंट्स मिल रहे हैं तो दूसरी तरफ किसी ने लिखा है कि “इनके इन-लॉज़ इनके साथ बहस करने से पहले २ या ३ बार नहीं, १० बार सोचेंगे!” एक जन ने तो यह भी लिखा कि चित्रा दीदी को ज्वेलरी के साथ, अपने बॉडीबिल्डिंग मेडल्स भी पहनने चाहिए। वैसे इस कमेंट में दम तो है। शादी में पर प्लेट का कॉस्ट बढ़ाने वाले गेस्ट्स के लिए चित्रा दीदी के मसल्स ही काफ़ी हैं। मुफ़्तख़ोरों के साथ-साथ नेगेटिव वाइब्स को भी डरा देंगी ये।

 

अपनी पसंदीदा औरत के साथ यह ब्लॉग शेयर करो और बॉडीबिल्डिंग को लेकर उसका क्या ओपिनियन है यह जानो। अपने रिस्क पर ही शेयर करना, बॉडीबिल्डिंग करके तुम्हें पछाड़ दिया तो तुम्हारा ध्यान रखना हमारी ज़िम्मेदारी नहीं होगी।